Latest Notification

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 9 September 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Follow Now

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 9 September 2022 : नमस्कार दोस्तों यदि आप भी किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। और आप रोजाना अखबारों में करंट अफेयर नहीं पढ़ सकते हैं तो आप सही जगह पर आएं हैं। यहां Daily Current Affairs 2022 in Hindi लेकर आते हैं। आज 9 September 2022 Daily Current Affairs लेकर आएं हैं। इस करंट अफेयर को पढ़कर आप किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा को पास कर सकते हैं।

Free Day by Day modern affairs in Hindi

करंट अफेयर पढ़ना हर किसी को पसंद नहीं होता है इसलिए हम करंट अफेयर को प्रश्न उत्तर के फॉर्मेट में लेकर आएं हैं। इससे आपको सीधा प्रश्न ही याद हो जाएगा और वह लम्बे समय तक याद रहेगा। यह करंट अफेयर राजस्थान लेवल की प्रतियोगिता परीक्षाओं के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। यहां दी गई सभी जानकारी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से ही ली गई है।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 9 September 2022

Q. हाल ही में ‘सूंघने वाली कोरोना वैक्सीन’ को मंजूरी देने वाला पहला देश कौनसा बना है ?

(a) चीन

(b) रूस

(c) अमेरिका

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: चीन

व्याख्या – हाल ही में ‘सूंघने वाली कोरोना वैक्सीन’ को मंजूरी देने वाला पहला देश चीन बना है।

Q. हाल ही में डाबर रेडपेस्ट का ब्रांड अम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) अक्षय कुमार

(b) अमिताभ बच्चन

(c) अनुपम खैर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: अमिताभ बच्चन

व्याख्या – हाल ही में डाबर रेडपेस्ट का ब्रांड अम्बेसडर अमिताभ बच्चन को नियुक्त किया गया है।

Q. मोहला मानपुर-अम्बाग चौकी छत्तीसगढ़ का कौन सा जिला बना ?

(a) 28वां

(b) 29वां

(c) 30वां

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: 29वां

व्याख्या – मोहला मानपुर-अम्बाग चौकी छत्तीसगढ़ का 29वां जिला बना।

Q. PSU बैंक दिसंबर 2022 तक बिना बैंक वाले क्षेत्रों में लगभग कितनी शाखाएं खोलने के लिए तैयार हैं?

(a) 300

(b) 350

(c) 450

(d) 250

Ans: 300

व्याख्या – PSU बैंक दिसंबर 2022 तक बिना बैंक वाले क्षेत्रों में लगभग 300 शाखाएं खोलने के लिए तैयार हैं।

Q. केरल में आयोजित 68वीं नेहरू ट्रॉफी नौका दौड़ 2022 को किस बोट क्लब ने जीता ?

(a) जीसस बोट क्लब

(b) पोंगा बोट क्लब

(c) पल्लथुरुथी बोट क्लब

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: पल्लथुरुथी बोट क्लब

व्याख्या – केरल में आयोजित 68वीं नेहरू ट्रॉफी नौका दौड़ 2022 को पल्लथुरुथी बोट क्लब ने जीता।

Q. बिलडेस्क के अधिग्रहण के लिए किस कंपनी को CCI से मंजूरी मिली है ?

(a) PayU

(b) Razorpay

(c) PayPal

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: PayU

व्याख्या – बिलडेस्क के अधिग्रहण के लिए PayU कंपनी को CCI से मंजूरी मिली है

Q. icogz के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) राजेश कुमार श्रीवास्तव

(b) मीनाक्षी मेनन

(c) नारायण गोपाल कृष्ण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: मीनाक्षी मेनन

व्याख्या – icogz के नए अध्यक्ष के रूप में मीनाक्षी मेनन को नियुक्त किया गया है।

Q. राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के पहले चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं?

(a) राजीव अरोडा

(b) सिद्धार्थ सिहाग

(c) जितेंद्र कुमार स्वामी

(d) धर्मेंद्र राठौड़

Ans: राजीव अरोडा

व्याख्या – राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के पहले चेयरमैन राजीव अरोडा नियुक्त किए गए हैं।

Q. राजस्थान के किन शिक्षकों का सीबीएसई के सर्वोच्च सम्मान के लिए चयन हुआ है?

(a) डॉ. संध्या व्यास और हेमा जोशी

(b) अचला वर्मा व सुनिता गुलाटी

(c) दुर्गाराम व जय सिंह धनखड़

(d) गीता देवी व सुनीता गुप्ता

Ans: डॉ. संध्या व्यास और हेमा जोशी

व्याख्या – राजस्थान के डॉ. संध्या व्यास और हेमा जोशी शिक्षकों का सीबीएसई के सर्वोच्च सम्मान के लिए चयन हुआ है।

Q. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अगस्त की प्रगति रिपोर्ट में कौनसा जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया है?

(a) जयपुर

(b) अलवर

(c) जालौर

(d) बीकानेर

Ans: जालौर

व्याख्या – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अगस्त की प्रगति रिपोर्ट में जालौर जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आपको 9 September 2022 Daily Current Affairs in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आप इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। और यह लेख आपको लाभदायक लगा है तो इसे दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Back to top button