Latest Notification

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 10 September 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Follow Now

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 10 September 2022 : दोस्तों यदि आप भी सरकारी नौकरी कि तैयारी कर रहे हैं तो यह करंट अफेयर के प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं। यह सभी प्रशन आपको जरूर पढ़ने चाहिए। आज कल सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर से प्रश्न पूछे जाने लगें हैं।

Free Day by Day modern affairs in Hindi

आप राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं कि तैयारी कर रहे हैं या केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। दोस्तों ही स्तर की परीक्षा के लिए यहां दि गई करंट अफेयर बहुत महत्वपूर्ण है। यहां दी जा रही करंट अफेयर हमारे करंट अफेयर के रोजाना अपडेट का भाग है। अतः आप यहां आकर रोजाना करंट अफेयर पढ सकते हैं। यहां दिए गए सभी करंट अफेयर को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से संग्रहित किया है।

Free Day by Day modern affairs | Daily current affairs 10 September 2022

Q. राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक की सड़क का नाम बदलकर क्या रखा गया ?

(a) कर्तव्य पथ

(b) प्राण पथ

(c) रक्षा पथ

(d) इनमें से कोई नही

Ans: कर्तव्य पथ

व्याख्या : राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक की सड़क का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखा गया हैं।

Q. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ की शुरुआत कब करेगी ?

(a) 8 सितंबर

(b)10 सितंबर

(c) 9 सितंबर

(d) इनमें से कोई नही

Ans: 9 सितंबर

व्याख्या : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ की शुरुआत 9 सितंबर से करेगी।

Q. भारत और किस देश ने 26 देशों के लिए काउंटर रैनसमवेयर अभ्यास आयोजित किया ?

(a) ब्रिटेन

(b) अमेरिका

(c) जापान

(d) ऑस्ट्रेलिया

Ans: ब्रिटेन

व्याख्या : भारत और ब्रिटेन देश ने 26 देशों के लिए काउंटर रैनसमवेयर अभ्यास आयोजित किया।

Q. भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र 2025 तक कितने बिलियन तक पहुंच जाएगा ?

(a) $45 बिलियन

(b) $60 बिलियन

(c) $50 बिलियन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: $50 बिलियन

व्याख्या : भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र 2025 तक $50 बिलियन तक पहुंच जाएगा।

Q. हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री ने मुजीब छात्रवृत्ति का एलान किया है ?

(a) श्री लंका

(b) बांग्लादेश

(c) पाकिस्तान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: बांग्लादेश

व्याख्या : हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने मुजीब छात्रवृत्ति का एलान किया है।

Q. भारतीय मूल की ‘सुएला ब्रेवरमैन’ को किस देश का गृह सचिव नियुक्त किया गया है ?

(a) ब्रिटेन

(b) सिंगापुर

(c) न्यूजीलैंड

(d) कनाडा

Ans: ब्रिटेन

व्याख्या : भारतीय मूल की ‘सुएला ब्रेवरमैन’ को ब्रिटेन देश का गृह सचिव नियुक्त किया गया है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए ‘पुधुमाई पेन योजना शुरू की है ?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) पश्चिम बंगाल

(d) तमिलनाडु

Ans: तमिलनाडु

व्याख्या : हाल ही में तमिलनाडु राज्य सरकार ने छात्राओं के लिए ‘पुधुमाई पेन योजना शुरू की है

Q. गुवाहाटी में राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में युग चेलानी ने कांस्य पदक जीता है, इनका संबंध किस जिले से है?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) नागौर

(d) उदयपुर

Ans: उदयपुर

व्याख्या : गुवाहाटी में राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में युग चेलानी ने कांस्य पदक जीता है, इनका संबंध उदयपुर जिले से है।

Q. राजस्थान सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है?

(a) श्री गंगानगर

(b) कोटा

(c) उदयपुर

(d) जयपुर

Ans: जयपुर

व्याख्या : राजस्थान सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जयपुर ने जीता है।

Q. हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार बेरोजगारी के मामले में राजस्थान का देश में स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) पांचवा

(d) तीसरा

Ans: तीसरा

व्याख्या : हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार बेरोजगारी के मामले में राजस्थान देश में तीसरे स्थान पर हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको आज 10 September 2022 Daily current affairs in Hindi की जानकारी दी है। इसके साथ ही दिए गए प्रशनो से आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Back to top button